Delhi Electric Vehicle Policy: Arvind Kejriwal ने लॉन्च की Electric Vehicle Policy | वनइंडिया हिंदी

2020-08-07 649

The Delhi government has notified the policy made for electric vehicles on Friday. Chief Minister Arvind Kejriwal gave a press release informing about the notification of electric vehicle policy, while describing the new policy as progressive, Kejriwal claimed that it will reduce pollution, increase employment and register five lakh vehicles in 5 years. CM said that with this Delhi economy is expected to get better.

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाई गई पॉलिसी को अधिसूचित कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को अधिसूचित करने की बाबत जानकारी दी, नई पॉलिसी को प्रगतिशील बताते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि इससे प्रदूषण में कमी आएगी, रोजगार बढ़ेंगे और 5 साल में पांच लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा. सीएम ने कहा कि इससे दिल्ली की इकॉनमी के और बेहतर होने की उम्मीद है.

#DelhiElectricVehiclePolicy #ArvindKejriwal #oneindiahindi

Videos similaires